कोरबा| एसईसीएल कोरबा एरिया के जीएम और सब एरिया दफ्तरों के साथ ही कोयला खदानों के परिसर में तिरंगा फहराया गया। कोरबा एरिया जीएम दफ्तर में क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने राष्ट्रध्वज फहराया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद उन्होंने अपने संदेश में कहा कि देश की प्रगति व विकास के लिए कोयला उत्पादन में हम सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना को भी साकार करेगी। कार्मिक प्रबंधक केएस ठाकुर ने एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के संदेश को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक केपी सिंह और कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक विनोद सिंह ने जताया।