भास्कर न्यूज | गेवरा-दीपका एसईसीएल गेवरा एरिया के स्टेडियम में महाप्रबंधक एसके मोहंती ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान और कोल इंडिया के कारपोरेट गीत के बाद परेड की सलामी ली। सीआईएसएफ के जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। नॉन प्रोफेशनल वर्ग में मार्च पास्ट में डीएवी पब्लिक स्कूल, बीकन इंग्लिश स्कूल व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने भाग लिया। शांति व समृद्धि के प्रतीक रंगों के गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी एके सिंह ने एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के संदेश को पढ़कर सुनाया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। श्रेष्ठ अभिभावक पुरस्कार से उन पालकों को सम्मानित किया गया, जिनके बच्चे एमबीबीएस व आईआईटी में प्रवेश पाने में सफल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहेरा, श्रेया महिला समिति की अध्यक्ष संगीता मोहंती, बबीता कुमार आदि मौजूद रहे।