भास्कर न्यूज | महासमुंद नगर के वेडनर मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर मैनेजर जार्ज कवालम व प्राचार्य देवानंद बाघ ने तिरंगा फहराया। इस दौरान प्री प्राइमरी, प्राइमरी, कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वेशभूषा धारण किया। इस अवसर पर मैनेजर कवालम ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए हमारे देश का संविधान बनाया गया है उसमें अमर शहीदों वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को हमें नहीं भूलना चाहिए। हमें अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखकर संविधान के नियमों का पालन करना चाहिए। मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते संविधान में बनाए गए नियमों का पालन करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। प्राचार्य ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ हमें सभी क्षेत्रों में पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए। तभी हमें किसी कार्य में सफलता मिल सकेगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक नृत्य व देशभक्ति गीत के माध्यम से बाल कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत किया। इसके बाद शाला में हुए विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। खेल व अनुशासन के क्षेत्र में ब्लू हाउस विनर व रेड हाउस रनर रहे। इस दौरान छन्नू लाल साहू, उपेंद्र सोना, टिशा नंदवानी, युग राठौर, पार्थ साहू व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।