भास्कर न्यूज | महासमुंद बसना के ग्राम पंचायत जमदरहा में मंगलवार को निशुल्क विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला व जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 509 रोगी लाभान्वित हुए जिसमें 279 रोगियों की ब्लड प्रेशर जांच व 88 रोगियों की मधुमेह जांच की गई। सभी को दवाई वितरण किया गया। शिविर में अधिकांश वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग के रोगियों का निशुल्क रोगानुसार चिकित्सा कर औषधि वितरण व आहार-विहार की जानकारी दी गई। सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संक्रामक रोगों से बचाव के बारे में व आगामी बंसत ऋतु के अनुसार दिनचर्या व ऋतु चर्या पालन के संबंध में जानकारी भी दी। स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे जैसे वासा, नीम, तुलसी, गिलोय, अर्जुन, अदरक आदि के औषधीय प्रयोग की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ रंजना पटेल, डॉ मुक्ता बरिहा, डॉ शिवशंकर मांझी, डॉ दुष्यंत प्रधान, डॉ डोला राम भोई, डॉ देवेंद्र कुमार नायक, फार्मासिस्ट गणेश सिंह जगत, धरम सिंह ठाकुर, तेजराम दीवान, सुफेद सिंह पैकरा, ऋतु मिरी, राजकुमारी, रामबती सहित अन्य लोग मौजूद थे।