भास्कर न्यूज| धमतरी स्कूल, कॉलेज के आसपास नशे के सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। टीम ने 3 दिन बाद फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। रत्नाबांधा व मुजगहन के आसपास कार्रवाई की। एक व्यक्ति व 9 दुकानों पर कार्रवाई की। 410 रुपए का चालान वसूला गया। इसके पूर्व टीम ने 24 जनवरी को 22 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की थी। टीम सुबह रत्नाबांधा चौक में पहुंची। यहां बीसीएस पीजी कॉलेज मोड, शासकीय स्कूल रत्नाबांधा में 100 मीटर के क्षेत्र में गुटखा, तम्बाकू समेत अन्य नशे के सामान बिक रहे थे। टीम ने दुकानों पर कार्रवाई की। इसके बाद शासकीय स्कूल मुजगहन पहुंची। यहां भी आसपास दुकानों में तम्बाकू, गुटखा बेचने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला। इस दौरान स्कूल के आसपास एक व्यक्ति धूम्रपान करता मिला। उन पर भी चालानी कार्रवाई की गई। मंगलवार को टीम ने 10 कार्रवाई कर 410 रुपए चालान वसूला है। सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। दुकानों में पम्पलेट लगाने के निर्देश भी दिए। टीम कार्रवाई करने पहुंची, तब सार्वजनिक क्षेत्र में बच्चों को गुटखा, तम्बाकू बेचा जा रहा था। कार्रवाई करने के बाद दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को नशे के सामान नहीं बेचने कहा गया। दोबारा बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नियंत्रण बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर संदीप सूर्यवंशी, निकिता श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार आदि उपस्थित थे।