तोंगपाल | सीआरपीएफ की 228वीं बटालियन ने लेदा स्थित मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बटालियन के कमांडेंट संजीव सिंह ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेने के बाद तिरंगा फहराया। इस दौरान टूआईसी नवीन कुमार यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल मल्होत्रा सहित अन्य मौजूद थे। तिरंगा फहराने के बाद शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कमांडेंट ने शौर्य चक्र विजेता उप कमांडेंट विक्रांत कुमार और इंस्पेक्टर जेफरी झिंगचुल्लो का विशेष रूप से उल्लेख करते बताया कि अपनी वीरता और साहस से उन्होंने बल का गौरव बढ़ाया है। वहीं 19 कार्मिकों को गैलेंट्री मैडल, 6 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस और 57 कार्मिकों को पदक फॉर मेरिटोरियस सर्विस से सम्मानित किया।