भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक नक्सली पर 3 लाख, दूसरे पर 2 लाख और एक पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में महिला नक्सली मासे मड़ावी दरभा डिवीजन सुरक्षा दलम पर 3 लाख का इनाम, नेलनार एलओएस सदस्य रामबती उर्फ संध्या पर 2 लाख और केरलापाल एरिया कमेटी अंतर्गत वेडमा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष नरेश मंडावी पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। कुल 6 लाख के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। लोन वर्रा टू अभियान के तहत जिले में अब तक 892 नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं, जिनमें 212 इनामी नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों ने डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ राकेश कुमार, एसपी गौरव राय, एएसपी स्मृतिक राजानाला, एएसपी आरके बर्मन के सामने मुख्यधारा में लौटे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *