भास्कर न्यूज़| पंतोरा पंचायत में हैंडपंप में समर्सिबल पंप और टंकी लगाने कें 10 से 15 कार्य पूर्ण हो चुके है लोगो का मानना है कि यह कार्य लगभग तीस हजार के अंदर हुए है लेकिन सरकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियो सरकारी राशि का अनावश्यक रूप से दुरुपयोग करते हुए ग्रामपंचायत और जनपद पंचायत के 15 वित्त की राशियों का निर्माण कार्य में लागत से ज्यादा 50 हजार से लेकर 65 हजार के बीच मूल्यांकन सत्यापन किया गया है और सरकारी पैसों को निकाल लिया गया है निर्माण कार्य में लागत से ज्यादा पैसे का आहरण किए जाने पर विरोध किए जाने पर जनप्रतिनिधि द्वारा पैसा देकर काम लाने की बात कहते हैं जबकि इंजीनियर ओग्रेस जोगी का कहना है सरकारी रेट से ही 65 हजार में मूल्यांकन किया गय हैा बता दे की अंगारखार पंचायत के आश्रित ग्राम छीतापाली में समर्शिबल पंप सिंटेक्स का कार्य तीस हजार की लगावट में पूर्ण हो जाता है और यहां दोगुना मूल्यांकन किया गया है