भास्कर न्यूज |जांजगीर केरा रोड में बेल्डिंग दुकान संचालक के घर के सामने कुछ युवक गाली गलौज करने लगे। इसी बीच वेल्डिंग दुकान संचालक ने उन्हें मना किया तो युवक दुकान संचालक के घर के अंदर घुसकर मारपीट कर घर के अंदर रखे समानों में तोड़फोड़ की, इधर वारदात के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जांजगीर केरा रोड के पास का है। पुलिस के अनुसार जांजगीर निवासी निखिल 4 जनवरी की रात 11 बजे अपने दोस्तों के साथ मिलकर केरा रोड में समीर डहरिया के घर के सामने गाली गलौज कर रहा था। घर के सामने गाली गलौज सुनकर समीर घर से बाहर निकला और निखिल व उसके दोस्तों को गाली गलौज करने से मना किया, इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने मिलकर समीर के साथ मारपीट की तो समीर जान बचाकर घर घुस गया, लेकिन निखिल और उसके दोस्त भी समीर के घर के अंदर घुसे और उसके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही आरोपियों ने घर के अंदर रखी बाइक और अन्य समानों में तोड़फोड़ भी करते हुए बीच बचाव करने पहुंचे घरवालों के साथ मारपीट की, इधर वारदात के बाद समीर थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया और मामले में आरोपी निखिल डहरिया और हिमान्शु उर्फ मोनू डहरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।