जेवरतला रोड| शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला चेन्दरीबन नवागांव में शिक्षक चैतन्य कुमार देवांगन ने अपने पिता की स्मृति में न्योता भोज कराया। बच्चों को खीर, पूड़ी खिलाई गई। इस अवसर पर माध्यमिक प्रधान पाठक कोमलचंद आर्य, चन्द्रभूषण साहू, गोमती पटेल, अश्वनी देवांगन, सन्नी देवांगन, नीलम साहू , चमेली देवांगन, मोनिका ठाकुर, कविता ठाकुर, अंकालू पटेल, श्रवण साहू, रैनू साहू, नरेंद्र शांडिल्य, शत्रुहन साहू, सुभाष साहू उपस्थित थे।