भास्कर न्यूज | बालोद आम बगीचा दल्ली रोड बालोद में आयोजित भागवत में पांचवें दिन पंडित राजेश तिवारी ने गजेंद्र मोक्ष, सागर मंथन और कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि एकादशी व्रत का अत्यधिक महत्व है। आज तिल से स्नान, भक्षण, ऋषि, देव, पितर तर्पण एवं दान कर अक्षय पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म होने पर नंद बाबा ने तिल का 7 पहाड़ बनाकर दान किया था। जब परीक्षित ने शुकदेव से पूछा, गुरुजी मेरा जीवन का कुछ ही दिन शेष रह गया है, मेरी अंतिम इच्छा है मुझे प्रभु की शरणागति प्राप्त हो। अतः आप ऐसी कथाओं का वर्णन करें