भास्कर न्यूज | अंबिकापुर गोधनपुर इलाके के एक ट्रांसपोर्ट संचालक ने ड्राइवर को अपनी हाइड्रा क्रेन किराए पर चलाने के लिए दी तो उसने हाइड्रा ही बेच दी। ट्रांसपोर्ट संचालक को तब पता चला जब हाइड्रा का इंश्योरेंस पेपर रिन्यू कराने ड्राइवर को फोन लगाया तो उसने फोन काट दिया और घर से भाग गया। गोधनपुर निवासी दीपक कुमार का ट्रांसपोर्टिंग का काम है। उन्होंने हाइड्रा क्रेन वाहन सीजी 12 यू 0556 को अपने ड्राइवर तोष कुमार निवासी गंगापुर गांधीनगर को 15 हजार रुपए प्रति माह की दर से किराए पर चलाने दिया था। तोष कुछ माह तक किराया देते रहा। अक्टूबर 2024 में दीपक ने हाइड्रा का इंश्योरेंस रिन्यू कराने तोष से संपर्क किया तो उसने फोन काट दिया। इससे दीपक ने अपने भाई को उसके यहां भेजा तो वह नहीं मिला। वह घर छोड़कर भाग गया। इससे दीपक ने आरटीओ में जाकर इंश्योरेंस के संबंध में जानकारी ली तो पता चला हाइड्रा को किसी सीता राम चौहान के नाम से पंजीकृत हो गया है। सीताराम जशपुर जिले के पत्थलगांव का रहने वाला है। ड्राइवर तोष ने ट्रांसफर पेपर पर फर्जी हस्ताक्षर किया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने तोष व सीताराम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।