चिल्फीघाटी| ग्राम पंचायत चिल्फी में सोमवार से पंच-सरपंच के चुनाव लड़ने नामांकन लिया जा रहा है। यहां के सहायक रिटर्निंग अधिकारी नमन देशमुख ने बताया कि दो दिन में 58 अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म लिया है। यहां सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक फॉर्म लिया जा सकता है। क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायत के लिए 8 सरपंच व 99 पंच पद के लिए नामांकन लिए जाएंगे। सहायक नोडल अधिकारी दर्शन दास, विजय कुमार, पटवारी सचिन शंकर, अनंत गोकर्ण समेत अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।