जशपुरनगर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच गईं। भारतीय जनता पार्टी ने जहां भव्य रैली के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करने में जुटे रहे। भाजपा की नामांकन रैली का शुभारंभ बीएस मार्केट स्थित मां काली मंदिर से हुआ। विधायक रायमुनि भगत, वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय और चुनाव प्रभारी रामकिशुन सिंह के नेतृत्व में निकली रैली बालाजी मंदिर, जय स्तंभ चौक, सिटी कोतवाली और रणजीता स्टेडियम होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। भाजपा विधायक बोले- विकास कार्यों को बनाएंगे चुनावी मुद्दा विधायक रायमुनि भगत ने कहा कि पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पिछले एक साल में हुए विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बनाने की बात कही। नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंद भगत ने विकास की गति को और तेज करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने जनता की सेवा और उनकी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता बताया। भाजपा नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा कि कार्यकर्ता राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर मतदाताओं तक पहुंचेंगे। इस तरह नामांकन के अंतिम दिन दोनों प्रमुख दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी पूरी की। भ्रष्टाचार और निकुंज के कार्यकाल की उपलब्धि होगा केंद्र वहीं कांग्रेस ने भाजपा द्वारा नगर सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी और 2014 से 2019 तक अध्यक्ष रहे हीरू राम निकुंज के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को लेकर मतदाताओं से समर्थन प्राप्त करने की योजना बनाई है। निकुंज ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहस्त्रांशु पाठक ने कहा कि भाजपा ने बीते एक साल में विकास के नाम पर सिर्फ शहर में पहले से बने सीसी रोड पर डामर लगाने का काम किया है। प्रदेश सचिव अजय गुप्ता ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस नगरपालिका के सभी 20 वार्डों में मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *