छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कार को बम से उड़ा दिया गया। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। इस धमाके में किसी के घायल की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक कार के पास दिख रहा है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है, जो कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास है। कार प्रकाश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की बताई जा रही है। युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया बम धमाके की CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक चेहरा ढके हुए कार के पास आया। इसके बाद उसने कार में बम लगा दिया। उसने बम पर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि इलाके में तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आस-पास के लोग डर गए। साजिश का हिस्सा हो सकता है ब्लास्ट​ आशंका जताई जा रही है कि यह घटना किसी प्रकार की साजिश का हिस्सा हो सकती है, लेकिन पुलिस इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कह रही है। विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं आई है, लेकिन गाड़ी की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि धमाका बेहद शक्तिशाली था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। ………………… इससे संबंधित और भी खबरें पढ़ें रायपुर में IAS अफसर की कार में ब्लास्ट: इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के दौरान धमाका, बंगले का एक हिस्सा भी जला राजधानी रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले आईएएस अफसर की कार अचानक ब्लास्ट हो गयी। इस घटना से IAS अफसर के बंगले के एक हिस्से पर भी आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक अन्य कार और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *