कोरबा नगर निगम में चुनाव से पहले पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भाजपा को खुली चुनौती दी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी संपत्ति और कार्यों की जांच करा ले, अगर एक भी गलती मिलती है तो वह जेल जाने को तैयार हैं। जयसिंह अग्रवाल ने भाजपा को एक और चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो एसईसीएल से क्षेत्रीय विकास के लिए 30 करोड़ रुपए लाकर दिखाएं। उन्होंने दावा किया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने सड़क विकास के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि दिलवाई थी। पूर्व मंत्री ने पट्टा वितरण का मुद्दा उठाया पूर्व राजस्व मंत्री ने पट्टा वितरण का मुद्दा भी उठाया और कहा कि कांग्रेस शासन में लोगों को पट्टे दिए गए, लेकिन भाजपा सरकार इस पर सवाल उठा रही है। उन्होंने एक सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि का काम अभी तक शुरू न होने पर भी नाराजगी जताई। नल कनेक्शन से वंचित रखने का आरोप जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके समय में 10 हजार निःशुल्क नल कनेक्शन दिए गए, जबकि उन्हें खुद भाजपा शासन में नल कनेक्शन से वंचित रखा गया। बता दें कि, 11 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में 2.67 लाख से अधिक मतदाता अगले महापौर का चयन करेंगे।