छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस इंसास रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात था। घटना के दौरान गोली चलने से कमरे की ट्यूबलाइट फूट गई और दीवार में छोटा गड्ढा भी बन गया। दरअसल, कलेक्ट्रेट के कंपोजिट बिल्डिंग के पास निर्वाचन आयोग ने स्ट्रांग रूम बनाया है, जहां पर सुरक्षा गार्ड में पुलिस कांस्टेबल सालिक पात्रे (40) तैनात था। ड्यूटी में आने के 10 मिनट बाद ही रूम से गोली चलने की आवाज आई जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। स्ट्रांग रूम को किया सील सूचना मिलते ही मौके पर जिला कलेक्टर और पुलिस की टीम पहुंची। सबसे पहले स्ट्रांग रूम को सील किया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। जांच पूरी होने के बाद मृतक कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूरा परिवार धमतरी में निवासरत डीएसपी मीना साहू ने बताया कि, कांस्टेलब सालिक पात्रे 2008 बैच में भर्ती हुआ था। वह धमतरी के कृष्ण नगर में वर्तमान में निवासरत है, वह मूल रूप से कवर्धा जिले के दसरंग पुर का रहने वाला है। उनका पूरा परिवार यही रहता है। ड्यूटी में आने के 10 मिनट बाद मारी गोली निकाय चुनाव के लिए 15 दिन पहले ही स्ट्रांग रूम सुरक्षा गार्ड के लिए सालिक पात्रे की ड्यूटी लगाई गई थी और सोमवार को वह ड्यूटी पर आया, कुछ देर बाद उसने अपने आप को गोली मार ली। कुछ दिन पहले स्ट्रांग रूम आई थी पत्नी सूत्रों के मुताबिक, सालिक पात्रे की पत्नी कुछ दिनों पहले नाश्ता लेकर अपने पति सालिक पात्रे को ढूंढते हुए स्ट्रांग रूम तक पहुंची थी और पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाने की बात बताई जा रही है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। उनके परिवार जनों को सूचना दे दी गई है, पंचनामा कार्रवाई के बाद जांच की कार्रवाई आगे की जाएगी। ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। …………………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली…थाने में नहीं सुनी शिकायत:2 दिन पहले हुई थी पुलिसवाले से मारपीट, नहीं लिया एक्शन; परेशान होकर किया सुसाइड छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) ने खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी पुलिस वाले से विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद अनिल सिंह गहरवाल ने इसकी शिकायत राखी थाने में की थी। हालांकि इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। और भी पढ़ें…