कांकेर नगर पालिका चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। भाजपा से अरुण कौशिक और कांग्रेस से जितेंद्र सिंह ठाकुर ने अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने 21 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस ने राजीव गांधी भवन चौपाटी मैदान से रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की। वहीं भाजपा ने अलबेलापारा स्थित पार्टी कार्यालय से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली और नामांकन पत्र जमा किए। भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 1 से उगेश्वरी उइके से लेकर वार्ड क्रमांक 21 तक सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। इनमें प्रमुख नाम संजीव सोनी, शकुंतला जैन, चित्ररेखा जैन, सलिम मेमन, बीरेंद्र साहू, प्रदीप चंद्रोल और मीरा सलाम शामिल हैं। जनता से की वोट की अपील नामांकन के अंतिम दिन कुछ प्रत्याशी अपने दस्तावेज पूरे नहीं कर पाने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कर सके। कुछ को जल्द से जल्द दस्तावेज पूरे करने का निर्देश दिया गया है। दोनों दलों के प्रत्याशी क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।