भाजपा ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब जांजगीर-चांपा जिले में गुपचुप बेचने वाली संतोषी कैवर्त को अपना प्रत्याशी बनाया है। संतोषी कैवर्त अकलतरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से भाजपा से पार्षद के लिए चुनाव लड़ेंगी। रायगढ़ के जीवर्धन चौहान के बाद अब 34 वर्षीय संतोषी कैवर्त की भी चारों ओर चर्चा हो रही है। संतोषी गुपचुप ठेले के दुकान से अपने घर का गुजारा चलाती हैं। वो पिछले 15 साल से बजरंग चौक के पास अपने छोटे भाई के साथ गुपचुप का ठेला लगाती हैं। ‘गुपचुप वाली दीदी’ के नाम से मशहूर संतोषी ने अपने पिता रामायण कैवर्त के व्यवसाय को आगे बढ़ाया और कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक अकलतरा से 9वीं तक की पढ़ाई करने वाली संतोषी का सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व वार्ड के लोगों के बीच उन्हें बेहद लोकप्रिय बना चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद से वह ‘गुपचुप वाली दीदी’ के नाम से मशहूर हो गई हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद संतोषी ने कहा कि भाजपा द्वारा एक साधारण कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर देना उनके लिए गौरव की बात है। उन्होंने जनता से सेवा का मौका देने की अपील की है। संतोषी की उम्मीदवारी को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है और लोग इसे समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं। भाजपा ने एक बार फिर साबित किया है कि वह समाज के हर वर्ग को राजनीतिक मंच प्रदान करने में विश्वास रखती है। पूर्व पार्षद बोलीं- महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही भाजपा वार्ड की पूर्व पार्षद और वर्तमान भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी सातू साहू ने कहा कि बीजेपी पार्टी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। जिसका उदाहरण गुपचुप बेचने वाली बेटी संतोषी कैवर्त को वार्ड नंबर 11 से अपना उम्मीदवार बनाया है। निश्चित ही उन्हें वार्ड की जनता से भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस बार जीतकर विजय होंगी और वार्ड के विकास के कामों पर ध्यान देंगी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए निकाय चुनाव…रायगढ़ में चायवाले को मेयर का टिकट:छुईखदान में बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो महिला के छलके आंसू; बोलीं-पैराशूट एंट्री हुई छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस बीच कहीं प्रत्याशियों की रोचक प्रोफाइल सामने आ रही है तो कहीं, टिकट ना मिलने पर बवाल भी हो रहा है। रायगढ़ में भाजपा ने एक बड़ा दांव खेलते हुए चायवाले को मेयर कैंडिडेट बनाया है। जीववर्धन चौहान 7वीं पास हैं और चाय-पान की दुकान चलाते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *