छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दोस्त के लिए लोन की ईएमआई न चुका पाने की वजह से एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दीनू ने इस लोन के लिए अपना सोना भी गिरवी रखा था। मृतक युवक की 18 फरवरी को शादी होने वाली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। यह मामला कोतवाली थाने के कतियापारा इलाके का है। घटना की जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय विजय कश्यप उर्फ दीनू कतियापारा मोहल्ले में अपने चार भाइयों के साथ रहता था। दीनू भाइयों में सबसे छोटा था। उसका फूलों का छोटा सा बिजनेस था। देवांगन हॉस्टल के संचालक पुष्पेंद्र देवांगन दीनू का दोस्त था। पुष्पेंद्र को पैसों की जरूरत थी। इसे लेकर पुष्पेंद्र ने दीनू से इस बात की चर्चा की। दोस्त की मदद के लिए ऐप से लिया था लोन इस पर दीनू ने दोस्त पुष्पेंद्र की मदद के लिए एक ऐप से लोन लिया। लोन कंपनी से करार के मुताबिक दीनू को हर दिन ईएमआई चुकानी थी। उसने इस लोन के लिए अपना सोना भी गिरवी रखा था। इसी बीच पुष्पेंद्र गायब हो गया। पुष्पेंद्र का दो महीनों से कोई अतापता नहीं चला। जिससे पूरी ईएमआई का बोझ दीनू पर आ गया, इससे उसकी टेंशन बढ़ती चली गई। रोजाना ईएमआई चुकाना उनके लिए मुश्किल हो गया था। डिप्रेशन में था दीनू इस दबाव और अगले महीने होने वाली शादी की जिम्मेदारियों की वजह से वह डिप्रेशन में चला गया। सोमवार की रात को उसने घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की 18 फरवरी को होने वाली थी शादी पुलिस की पूछताछ में आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि दीनू की जिस लड़की से शादी होने वाली थी, उसका उससे पहले से अफेयर चल रहा था और वो लिव-इन में रहती थी। बतादें कि युवक की इसी लड़की से 18 फरवरी को शादी होने वाली थी। कोतवाली थाने के टीआई विवेक पांडेय के अनुसार, घटना सोमवार रात 11 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे के बीच की है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। छत्तीसगढ़ में सुसाइड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली…थाने में नहीं सुनी शिकायत:2 दिन पहले हुई थी पुलिसवाले से मारपीट, नहीं लिया एक्शन; परेशान होकर किया सुसाइड छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर (इंस्पेक्टर) ने खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की दो दिन पहले अपने सहकर्मी पुलिस वाले से विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद अनिल सिंह गहरवाल ने इसकी शिकायत राखी थाने में की थी।