रायपुर में पैसे लेकर साइबर ठगों के लिए बैंक खाता खुलवाने के मामले में बैंक में 4 अधिकारी गिरफ्तार हुए हैं। इन्होंने फर्जी तरीके से ब्रोकरों से पैसे लेकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवाया था। ठगी से जुड़े मामलों में पुलिस अब तक तीन नाइजीरियन समेत 68 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह पूरा एक्शन रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने किया है। इन आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज किया गया है। ये गिरफ्तार आरोपी शुभम सिंह ठाकुर, हिमांशु शर्मा, सुमित दीक्षित और अनुपम शुक्ला है। क्या था पूरा मामला जानिए… छत्तीसगढ़ के रायपुर रेंज IG ने ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया है। जिसमें देशभर के करीब 1500 साइबर ठगी से जुड़े 68 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन नाइजीरियाई नागरिक हैं, जो रायपुर से गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से कई आरोपियों ने साइबर फ्रॉड के लिए ठगों को खाता भी उपलब्ध करवाया था। इन आरोपियों ने बैंक अकाउंट खुलवाने, फर्जी शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी के बहाने लोगों से ठगी की। जिसकी शिकायतें पुलिस के पास पहुंची। इस मामले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की 20 टीमें बनाकर पुलिस ने कई अलग-अलग ठिकानों पर रेड मारा। पुलिस ने आरोपियों के खाते में करीब 2 करोड़ रुपया होल्ड कराए हैं। राजस्थान और उड़ीसा के भी ठग पुलिस ने 3 विदेशी नाइजीरियन नागरिकों के अलावा राजस्थान, ओडिशा समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद से आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में ऐसे कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने ठगों को कमीशन बेसिस पर अपने खाते उपलब्ध करवाए थे। 7 केस…जिसमें फंसे 62 आरोपी….