रायपुर के ‘कमलाबाई पुखराज लोढ़ा चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने एक ऐतिहासिक पहल की है। ट्रस्ट ने सकल जैन समाज के लिए मात्र 3.51 लाख रुपए में परंपरागत, सुंदर और किफायती विवाह संपन्न कराने का बीड़ा उठाया है। इस योजना के तहत विवाह से जुड़ी सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे समाज के हर वर्ग को गरिमामय और सुलभ विवाह का अवसर मिलेगा। यह पहल रायपुर पश्चिम विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत, ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, और ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट दादाबाड़ी के मार्गदर्शन में साकार की गई है। ट्रस्ट ने इसे विवाह खर्च में कमी लाने और समाज में समानता और एकता को प्रोत्साहित करने का एक ऐतिहासिक कदम बताया है। ये सुविधाएं होंगी शामिल इस योजना के तहत ट्रस्ट 24 घंटे के लिए 20 एसी कमरे उपलब्ध कराएगा। दोनों पक्षों के लगभग 250 अतिथियों के स्वागत-सत्कार की सारी सुविधाएं शामिल होंगी। विवाह से संबंधित अन्य प्रबंध जैसे पंडित, बैंड, घोड़ी, स्टेज, सजावट, संगीत, 3 लोकल कार, रिसेप्शन, और हर समय का स्वादिष्ट जैन भोजन भी प्रदान किया जाएगा। यह सभी सेवाएं रायपुर की बेहतरीन कैटरिंग और इवेंट मैनेजमेंट टीम द्वारा सूर्यास्त के पूर्व तक उपलब्ध कराई जाएंगी। संपर्क और रजिस्ट्रेशन इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 18002036640 पर संपर्क कर सकते हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *