राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने दो बार के पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने 36 वर्षीय युवा नेता निखिल द्विवेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है। निखिल अब तक के सबसे कम उम्र के महापौर प्रत्याशी हैं। भाजपा ने जहां 26 जनवरी को ही सभी 51 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, वहीं कांग्रेस ने सोमवार शाम को अपनी सूची जारी की। दोनों दलों से 22-22 मौजूदा पार्षद फिर से चुनावी मैदान में हैं। कुछ पार्षदों के परिवार के सदस्यों को भी टिकट मिला है। साथ ही, दोनों दलों ने लगभग 15-15 नए चेहरों को भी मौका दिया है। शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन करने पहुंचे दोनों दल नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दोनों प्रमुख दल शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। भाजपा के मधुसूदन यादव सोमवार को ही दो सेट नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इसके अलावा, राकेश ठाकुर, कमलेश स्वर्णकार और बसंत शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। चुनाव में पार्टी संगठन में सक्रिय रहे कई युवाओं को भी मौका दिया गया है, जिनका पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से नहीं जुड़ा है। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए धमतरी के चुनावी रण में दो महामंत्री आमने-सामने:मेयर के लिए BJP ने जगदीश पर खेला दांव, कांग्रेस का विजय पर भरोसा, रोचक होगा मुकाबला छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव है। इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी इन दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बार कई जगहों में चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। इनमें से एक धमतरी नगर निगम भी है। यहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकाबला होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर…