छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मंगलवार को मुंगेली से बिलासपुर जा रही बावड़ी ट्रैवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में लगभग 35-40 यात्री सवार थे, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस के आगे का कांच टूट गया और आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह करही गांव के पास की है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर संजीवनी 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिला कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य का जायजा लिया। अधिकारियों की मौजूदगी में घायल यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। मुंगेली-बिलासपुर मार्ग पर हुए इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को सामने ला दिया है।