छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए मंगलवार शाम पहली ट्रेन रवाना होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुल छह स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिनमें से पहली ट्रेन आज शाम बिलासपुर जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से आज शाम 6 बजे रवाना होकर उसलापुर (18.11-18.16 बजे), पेंड्रारोड (19.19-19.34बजे), अनूपपुर (20.08-20.13 बजे), उमरिया (21.43-21.48 बजे), कटनी (00.40-00.50 बजे), मैहर (01.34-01.36 बजे), सतना (02.02-02.07 बजे) एवं प्रयागराज स्टेशन कल सुबह 05.30 बजे पहुंचेगी। 14 कोच वाली अनरिजर्व ट्रेन रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुस्कर विपुल विलास राव के बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा अब और सुगम हो गई है। यह 14 कोच वाली अनरिजर्व ट्रेन एक फेरे के लिए चलाई जा रही है। 8 स्टेशनों में स्टॉपेज यह विशेष ट्रेन उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी। 31 जनवरी से पांच और स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। दुर्ग-कटनी-दुर्ग रूट पर दो ट्रेनें चलेंगी, जिनमें से पहली (08761/08762) 31 जनवरी, 5 और 28 फरवरी 2025 को, तथा दूसरी (08793/08794) 14 फरवरी 2025 को चलेगी। अगली ट्रेन दुर्ग से होगी रवाना इन ट्रेनों में 22 कोच होंगे, जिनमें एक एसी-2, एक एसी-3, 14 स्लीपर, 4 जनरल और 2 एसएलआर/आरडी कोच शामिल हैं। इसके अलावा, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 8 फरवरी को दुर्ग से और 10 फरवरी को वाराणसी से चलेगी। बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी को बिलासपुर से और 24 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग-टुंडला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 फरवरी को दुर्ग से टूंडला के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08796 टुंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी को टूंडला से दुर्ग के लिए चलेगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *