राजनांदगांव पुलिस ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने एक ही दिन में 20 हजार 497 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यह रिकार्ड अपने नाम किया। एसपी मोहित गर्ग के नेतृत्व में यह विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने जिले के 119 शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। स्कूली बच्चों को किया जागरूक अभियान के दौरान पुलिस ने 1,442 दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए और 7,623 लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का शपथ पत्र भरवाया। साथ ही 6,000 स्कूली बच्चों को जागरूकता पैम्फलेट भी बांटे गए। विशेष सर्टिफिकेट और मेडल मिला गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रदेश प्रभारी सोनल राजेश शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए आईजी कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा और कलेक्टर संजय अग्रवाल की उपस्थिति में एसपी मोहित गर्ग को विशेष सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किया। सड़क सुरक्षा के मूल नियमों की जानकारी दी जागरूकता अभियान में पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के मूल नियमों जैसे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का उपयोग, शराब पीकर वाहन न चलाना, ओवरस्पीडिंग से बचना और मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर दिया। अपराधों से बचाव के उपाय बताए साथ ही बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी गई। यह अभियान 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हिस्सा है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *