सक्ति जिले में फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध कार्यों को अनुमति दिए जाने का मामला सामने आया है। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और खनिज अधिकारी किशोर बंजारे की फर्जी सील और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर अवैध रूप से फ्लाई एश भरवाने की अनुमति दी गई। मामले में तीन आरोपियों राजकुमार कुर्रे, लखन डेजारे और युवराज बंजारे को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब खनिज अधिकारी किशोर बंजारे को कलेक्टर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। फ्लाई एश भरवाने के लिए बनाए फर्जी दस्तावेज जांच में पता चला कि राजकुमार कुर्रे ने ग्राम पंचायत डूमर पारा की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से फ्लाई एश भरवाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। खनिज अधिकारी की शिकायत पर बाराद्वार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तीनों ने मिलकर अवैध अनुमति पत्र तैयार किए पूछताछ के दौरान राजकुमार कुर्रे ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने दो साथियों के नाम भी बताए। तीनों ने मिलकर कलेक्टर और खनिज अधिकारी की फर्जी सील और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर अवैध अनुमति पत्र तैयार किए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।