जांजगीर चांपा पुलिस ने नेशनल हाईवे 49 पर हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस के मुताबिक, 24 जनवरी की रात बिलासपुर की एक युवती से अमरताल के गोदाम के पास बदमाशों ने एक्टिवा और आईफोन 15 लूट लिया था। इन दोनों की कीमत करीब 1.85 लाख रुपए थी। CCTV फुटेज के आधार पर हुई जांच इसी तरह ग्राम किरारी के नारद कश्यप से एचएफ डीलक्स बाइक और वीवो मोबाइल लूटा गया, जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए थी। अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने हाईवे और आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में दो संदिग्ध पकड़ाए जांच में बिलासपुर के कोनी निवासी अमन कुमार साहू और मुलमुला थाना क्षेत्र के फोकट पारा निवासी सूरज कुमार घृतलहरे दो संदिग्ध पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों को भेजा जेल पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *