बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजन और लोगों की भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। इसके चलते दो घंटे तक नेशनल हाईवे में आवागमन बाधित रहा। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। रानीगांव निवासी सनत कुमार वैष्णव (50) सोमवार की रात करीब 8 बजे नेशनल हाईवे को पार कर रहा था। उसी समय रतनपुर से बिलासपुर तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर से हवा में उछल कर वह जमीन पर गिरा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटें आई। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की जुटी भीड़, हादसे के बाद भाग निकला ड्राइवर
टकराने की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग दौड़कर वहां पहुंचे। तब तक कार सवार लोग भाग गए थे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद वहां सड़क जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही कोनी और रतनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार देर रात तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तात्कालिक सहायता राशि दी, तब लोग शांत हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में केस सदर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है। दो घंटे तक बाधित रहा यातायात
इस दौरान नेशनल हाईवे में भारी वाहनों की लाइन लगी रही। भीड़ किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दे रहे थे, जिसके चलते वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा। करीब दो घंटे बाद जब चक्काजाम समाप्त हुआ, तब पुलिस ने वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। ब्लैक स्पॉट के नजदीक हुआ हादसा
घटना स्थल से सौ मीटर दूर ब्लैक स्पॉट है। ट्रैफिक नियम के तहत तीन साल में लगातार 5 गंभीर हादसे हुए या फिर 10 लोगों की मौत 500 मीटर के दायरे में हुई तो उसे ब्लैक स्पॉट के दायरे में रखा जाता है। रानीगांव और मदनपुर के बीच ब्लैक स्पॉट है। यहां बीते तीन साल में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि खम्हरिया निवासी कलाराम खांडेकर(61) सोमवार पेट्रोल लेकर ग्राम कुली जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे वे मेन रोड पर अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौक पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *