नगर पंचायत और नगर पालिका में अध्यक्ष के साथ-साथ वार्ड के पार्षदों के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा व कांग्रेस ने कर दी है। सोमवार को भाजपा व कांग्रेस ने देर शाम तक सूची जारी की। इसके बाद कहीं नाराजगी तो कई स्थानों पर खुशी का माहौल देखने मिला। सूची जारी होने के बाद से प्रत्याशियों ने नामांकन और प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है। फिलहाल दोनों दलों द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक घमासान भी तेज हो गई है। अब निगाहें नामांकन दाखिले के अंतिम दिन पर टिकी हुई है।