दैनिक भास्कर की ओर से इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में तीन दिनी मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो का सफल आयोजन किया गया। एक्सपो के तीसरे और अंतिम दिन, रविवार को भी बड़ी तादाद में लोग ऑफर्स के साथ जरूरत और बजट के मुताबिक प्रॉपर्टी की बुकिंग कराने पहुंचे। बिल्डर और डेवलपर्स के अलग-अलग स्टॉलों में जाकर मनचाही लोकेशन की प्रॉपर्टी तलाशी। आयोजन में प्लॉट, फ्लैट, मकान, विला, शॉप और ऑफिस स्पेस के एक ही जगह पर कई विकल्पों के मिलने से लोगों को काफी आसानी गई। इसमें बहुतों ने साइट विजिट की, तो इनमें कई ने प्रॉपर्टी पसंद आने पर बुकिंग कराई। प्रॉपर्टी की बुकिंग पर बिल्डर और डेवलपर्स के डिस्काउंट्स, आकर्षक ऑफर्स और बेहतरीन सुविधाएं मिलीं। रजिस्ट्री फ्री, जीएसटी फ्री, क्लब हाउस मेंबरशिप फ्री, इलेक्ट्रिसिटी चार्ज फ्री, गोल्ड क्वॉइन फ्री जैसे ऑफरों को हाथों-हाथ लेते हुए लोगों ने घर, प्लॉट आदि की बुकिंग कराई। एक्सपो में आए लोगों का कहना था कि प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्पों और सुविधाओं सहित बुकिंग पर बड़ी बचत का अवसर उन्हें मिला। किड्स जोन, फूड जोन, हेल्थ जोन, मेहंदी व नेल आर्ट जैसी सुविधाओं को भी सभी ने सराहा। तीन दिनी प्रॉपर्टी एक्सपो में करीब 850 से ज्यादा फैमिली ने विजिट की और इनमें कई ने बुकिंग कराई। एक्सपो में ये बिल्डर- डेवलपर्स अविनाश ग्रुप, आरसीपी इंफ्राटेक, गोल्ड ब्रिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर्स, मारुति इंफ्रा, क्लासिक ग्रुप, रहेजा ग्रुप, श्री स्वास्तिक ग्रुप, अष्टविनायक रियल्टिज, एम्बिएंस इंफ्रा, सिंघानिया बिल्डकॉन, श्री द्वारिका बिल्डर्स, श्री कृष्णा बिल्डर्स, भारद्वाज प्रमोर्ट्स एंड बिल्डर्स, वॉलफोर्ट ग्रुप, वीजीआर पायोनियर, श्री बालाजी बिल्डर्स, अनादि अनंता एवेन्यु आदि एक्सपो में शामिल थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *