गेवरा-दीपका | गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका दीपका कार्यालय परिसर में तिरंगा लहराया। सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया। गणतंत्र दिवस समारोह में नगर पालिका दीपका के स्टॉफ के साथ ही स्वच्छता मित्रों की विशेष उपस्थिति रही। सीएमओ गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश संचालित हो रहा है। हमें इसकी रक्षा और विकास के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।