गवर्नमेंट स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिंदी मीडियम स्कूल दीपका में गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्राचार्य आशालता कौशिक ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया। इसके पूर्व छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र रहा। छात्रों के छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पंथी नृत्य व देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस मौके पर शासकीय प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक अजय कुमार पटेल, मिडिल स्कूल बालक प्रभारी कुसुम लता गौतम, गर्ल्स प्रभारी बीना सिंह, अंग्रेजी मीडियम के प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।