हरदीबाजार | गणतंत्र दिवस के मौके पर हरदीबाजार के पंचायत भवन में भी तिरंगा लहराया। सरपंच अनुसुईया युवराज कंवर ने राष्ट्रध्वज फहराया। शहीदों के शहादत को सभी ने नमन किया। इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मदन राठौर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, नरेश टंडन, सचिन बिसाहू राज, उप सरपंच गणेश जगत, प्रमोद जायसवाल, अरुण राठौर, रमेश अहीर, बाबूराम राठौर, लोकेश्वर कंवर, इंद्रभूषण राज, बबलू राठौर, शशीकला शिवनारायण राठौर समेत अन्य उपस्थित रहे।