एजुकेशन रिपोर्टर| बिलासपुर| देश के सरकारी ऑटोनॉमस कॉलेजों की रैंकिंग जारी की गई है, इसमें बिलासपुर के बिलासा गर्ल्स कॉलेज और साइंस कॉलेज ने स्थान बनाया है। नेशनल लेवल पर बिलासा गर्ल्स कॉलेज ने 480 अंक के साथ 14वां रैंक हासिल किया है। वहीं साइंस कॉलेज ने 473 अंक के साथ 19वां स्थान हासिल किया है। शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय और ई. राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज बिलासपुर ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कॉलेज ने इस बार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। वहीं प्रदेश के 6 ऑटोनॉमस कॉलेजों ने अपना स्थान बनाया है। इसमें प्रदेश में टॉप वीवाईटी कॉलेज दुर्ग ने किया है। इस कॉलेज को 489 अंक मिला है। एजुकेशन वर्ल्ड ने देश के सभी सरकारी ऑटोनॉमस कॉलेजों की रैंकिंग जारी की है, इसमें बिलासा कन्या महाविद्यालय और साइंस कॉलेज को प्रोफेसरों की क्षमता, पाठ्यक्रम का स्तर, पठन-पाठन का स्तर, शिक्षार्थियों के प्लेसमेंट, महाविद्यालय की आधारभूत संरचना, नेतृत्व क्षमता आदि के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है।