बिलासपुर | एसईसीएल की स्थापना के 40 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एसईसीएल: राष्ट्र का ऊर्जा पुंज टैबलायड का प्रकाशन दैनिक भास्कर ने किया है। सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने इसका विमोचन किया। टैबलायड मेंे एसईसीएल की 40 वर्षों की उपलब्धियों खासकर सीएमडी डॉ. मिश्रा के कार्यकाल के कार्यों की जानकारी है। इस मौके पर एडिटर मनोज व्यास, यूनिट हेड आशीष गौतम, मैनेजर नीरज उपाध्याय और एसईसीएल के पीआरओ डॉ. सनीष चंद्रा मौजूद रहे।