कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खपाने वाले कबाड़ी के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की। उसके पास से पुलिस को लोहे का चैनल गेट, पुरानी खिड़की, लोहे के नल की पाइप, नए छड़ के टुकड़े व तांबा व सरकारी टेबल समेत ढेरों सामान मिले हैं। सरकंडा में 35 से ज्यादा कबाड़ियों से वह अकेले माल लेकर लंबे समय से रायपुर में खपा रहा था। पुलिस ने माल जब्त कर कबाड़ी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। अरपापार के 35 से ज्यादा कबाड़ियों का मुखिया संतोष रजक कई बार चोरी के माल के साथ पकड़ा जा चुका है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर सरकंडा टीआई ने कार्रवाई की। उसके गोदाम में भारी मात्रा में लोहा बरामद हुआ। उसके गोदाम में ट्रक के डाला में फंसाने वाला लोहे का बत्ता, पंखे की पाइप, लोहे के टिन के दरवाजे, चैनल गेट, स्कूल के लोहे का टेबल व अन्य लोहे का कबाड़ मिले। पुलिस ने गोदाम से 50 हजार कीमती कुल एक टन माल जब्त किया है। चोरी का बड़ा कारण है कबाड़ सरकंडा क्षेत्र में कबाड़ियों की संख्या के कारण चोरी की वारदात भी क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। क्षेत्र में चोर निर्माणाधीन मकान से लेकर बंद मकानों में चोरी के बाद माल कबाड़ियों को बेच रहे हैं।