गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने शहर आए वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सर्किट हाउस में भाजपा नेता रामदेव कुमावत और वी रामाराव ने मुलाकात की। इस दौरान संगठन और आगामी चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में रजिस्ट्री प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लाया जा रहा है, जिससे फर्जी रजिस्ट्री की समस्या समाप्त होगी। इसके तहत एक बार जो जमीन बिकेगी, उसकी फिर से दोबारा रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। वीजा कंपनी इस सॉफ्टवेयर को विकसित कर रही है और रायपुर में एक सेंट्रलाइज रजिस्ट्री ऑफिस भी बनाया जाएगा। हालांकि बिलासपुर और अन्य शहरों में मौजूदा रजिस्ट्री ऑफिस पहले की तरह काम करते रहेंगे। वित्त मंत्री ने प्रदेश में नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर भी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही राज्यभर में मध्यम वर्ग के लिए हाउसिंग योजनाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही, प्रदेश की बड़ी योजना मेडिसिटी को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी। यातायात व्यवस्थि​त करने जल्द बड़ी योजनाओं की होगी घोषणाएं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के बड़े अस्पताल खोले जाएंगे और रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। शहरी ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए वित्त मंत्री ने ओवरब्रिज बनाने और शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जल्द ही घोषणाएं हो सकती हैं और यह घोषणाएं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *