गौरेला नगर पालिका चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी जनता से चंदा इकट्ठा कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वार्ड नंबर 3 के निवासी प्रदीप सोनी उर्फ डब्लू ने आम जनता से 15 हजार रुपए का चंदा जुटाकर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा है। प्रदीप सोनी का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर जनता का भरोसा खत्म हो चुका है। उन्होंने दोनों दलों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जनता के सहयोग से चुनाव लड़कर दिखाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी ने किया जीत का दावा बता दें कि यह पहली बार है जब कोई प्रत्याशी पैसा बांटने की बजाय जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ रहा है। प्रदीप सोनी ने कहा कि वे भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की वकालत कर रहे हैं। उन्होंने जीत का दावा भी किया।