राजनांदगांव में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थानीय शाखा के लिए महत्वपूर्ण चुनाव संपन्न हुए। शनिवार को हुए इस चुनाव में 2025 से 2029 तक के कार्यकाल के लिए नई मैनेजिंग कमेटी का चयन किया गया। नई मैनेजिंग कमेटी में राजनांदगांव से सीए राजेश कुमार बाफना, सीए दिलीप कुमार जैन, सीए सुखदेव राठी, सीए प्रतीक राधेश्याम अग्रवाल, सीए प्रभजीत सिंह जग्गी और सीए तलबिंदर सिंह सैनी को चुना गया है। ये सभी सदस्य अगले चार सालों तक भिलाई शाखा का नेतृत्व करेंगे। दिल्ली से आए अधिकारियों ने कराया मतदान चुनाव प्रक्रिया में स्थानीय स्तर पर सीए पदम बारड़िया, सीए राकेश धोदी, सीए आनंद दीक्षित और सीए संजीव कुमार ने मतदान अधिकारी की भूमिका निभाई। मतगणना की जिम्मेदारी दिल्ली से आए विशेष अधिकारियों को सौंपी गई। रविवार को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को सशक्त बनाना लक्ष्य नवनिर्वाचित कमेटी का मुख्य लक्ष्य शाखा के सदस्यों के पेशेवर विकास को बढ़ावा देना, नई पहलुओं को मजबूत करना और क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंसी के पेशे को और अधिक सशक्त बनाना है। कमेटी सदस्यों की व्यावसायिक चुनौतियों को समझते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने और पेशेवर उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी।