छुईंखदान नगर पंचायत में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व पार्षद शैव्या वैष्णव का दर्द छलका है। उन्होंने रोते हुए एक वीडियो जारी कर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर कई महिला कार्यकर्ता शैव्या के समर्थन में आई है। भाजपा ने प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख की बेटी शीतल जैन को टिकट दिया है। शैव्या वैष्णव ने वीडियो में पैराशूट प्रत्याशी उतारने की बात कही है। उनका कहना है कि इस नाम की कोई चर्चा नहीं थी। पार्टी के लिए दिन-रात काम किया – शैव्या वीडियो में शैव्या वैष्णव ने कहा कि राजनीति में महिलाओं के लिए आगे बढ़ना बहुत मुश्किल है। उन्होंने अपने परिवार और बच्चों की परवाह किए बिना पार्टी के लिए दिन-रात काम किया, लेकिन उनकी मेहनत का कोई मूल्य नहीं समझा गया।​​​​​​ भाजपा पर परिवारवाद का आरोप शैव्या ने पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट उन महिलाओं को दिया गया है, जिनके पीछे बड़े नेताओं और परिवार का समर्थन है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण का उद्देश्य मेहनती और सक्षम महिलाओं को आगे बढ़ाना था, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो रहा है। समर्थन में महिला कार्यकर्ताओं ने उठाई आवाज वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर कई महिला कार्यकर्ताओं ने शैव्या के समर्थन में आवाज उठाई है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही से पार्टी की मेहनती महिला कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा। यह मामला अब पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गया है। खूबचंद पारख की बेटी को मिला टिकट बता दें कि भाजपा ने अभी शीतल जैन को टिकट दिया है। जो प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख की बेटी है। शैव्या वैष्णव ने वीडियो में खुलकर यह बात कही है कि पैराशूट प्रत्याशी उतारा गया है क्योंकि इस नाम की कोई चर्चा नहीं थी। शैव्या वैष्णव के बारे में जानिए पिछले 15 सालों से पार्टी में शैव्या कई दायित्वों में रही है। उनकी सक्रियता के कारण उन्हें पिछले निकाय चुनाव में टिकट मिला था, जिसके बाद से अब तक वर्तमान में वह पार्षद रही है। इसके साथ ही पूर्व जिला महिला मोर्चा की मंत्री है, RSS की महिला विंग राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी हुई। इस चुनाव में भी वे प्रबल दावेंदार थी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *