मरवाही नगर पंचायत चुनाव में इस बार एक ही परिवार की ननंद-भाभी आमने सामने होंगी। कांग्रेस ने मधु गुप्ता को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने अनीता गुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि मरवाही में पहली बार नगर पंचायत चुनाव हो रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनने के बाद मरवाही नगर पंचायत 2024 में अस्तित्व में आया है। पहले चुनाव में एक ही परिवार के दोनों महिला उम्मीदवार को टिकट मिलने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार मधु गुप्ता मरवाही के प्रतिष्ठित व्यापारी बाबा गुप्ता की पत्नी हैं। बाबा गुप्ता क्षेत्र में अपनी बेदाग छवि और मजबूत जनसंपर्क के लिए जाने जाते हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी अनीता दिलीप गुप्ता स्थानीय स्तर पर लंबे समय से सक्रिय हैं। दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला होगा। राजनीतिक पार्टियों ने किए जीत के दावे कैंडिडेट की घोषणा के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि नगर पंचायत के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मधु बाबा गुप्ता सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। वहीं अनीता गुप्ता को लेकर दावा किया जा रहा है कि भाजपा की जनहितकारी नीतियां से वे चुनाव में जीत दर्ज करेंगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *