छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक रिटायर्ड टीचर अमीर साय से 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में मेरठ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 8 जनवरी को रिटायर्ड टीचर के खाते से धमकी देकर आरोपियों ने जबरन सात लाख रुपये निकाल लिए थे। इसमें पुलिस ने मेरठ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पीड़ित रिटायर्ड टीचर अमीर साय बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बचरा पोंडी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कम दर पर जमीन समतल करने का झांसा देकर पीड़ित को उनके खेत में बुलाया। वहां धमकी देकर उनकी बैंक जानकारी हासिल की और फिर स्टेट बैंक बैकुंठपुर ले जाकर उनके खाते से 7 लाख रुपये निकलवा लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने विशेष टीम का गठन किया। गिरोह का सरगना मेरट से गिरफ्तार टीम ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरनगर में दबिश दी, लेकिन आरोपी के परिवार के सदस्यों द्वारा पथराव किए जाने के कारण वह फरार हो गया। बाद में, पुलिस ने मेरठ के भवनपुर थाना क्षेत्र से गिरोह के सरगना आदिल (38 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 71,800 रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई एसपी रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में की गई।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *