कांकेर जिले के आतुरगांव के पास एक स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार को हुए इस हादसे में लखनपुरी से घोड़ागांव जा रहे कोंडागांव निवासी प्रेम भारद्वाज और चीकू भारद्वाज के पैरों में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है और उन्हें जल्द ही उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक लोहंडीगुड़ा निवासी बसंत कश्यप गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक को थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया है और घायलों के परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज करने की बात कही है। कांकेर जिले में बढ़ते सड़क हादसों के बीच यातायात विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। विभाग वर्तमान में स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, जबकि सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन और हादसे लगातार जारी हैं।