जशपुर के रणजीता स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। 26 जनवरी 2025 को होने वाले मुख्य समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। शुक्रवार को कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशिमोहन सिंह की उपस्थिति में अंतिम रिहर्सल किया गया। डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे और उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न दलों ने परेड में भाग लिया। परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरुष और महिला), नगर सेना, एनसीसी सीनियर-जूनियर, एनएसएस और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। कार्यक्रम में आकर्षक पीटी परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मलखंभ का प्रदर्शन भी किया गया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए समारोह को गरिमापूर्ण और सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल और विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *