छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें 4 लोगों ने शराब के नशे में दो युवकों की जमकर पीटाई कर दी। उनके कपड़े फाड़े और बेल्ट, डंडा व एल्युमुनियम के पाईप से मारपीट किया। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र कुछवाहा 30 साल छाल एरिया में धरम माईंस कपंनी में मेंटनेंस हेड के पद पर काम करता है। उसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कपंनी में चलने वाले ट्रक को चलाने के लिए चालकों का ट्रायल मोहम्मद अजीज खान लेता है। इसके बाद योग्य पाए जाने पर उन्हें काम पर रखने की अनुशंसा कंपनी को करता है। कल शाम करीब साढ़े 6 बजे जितेन्द्र ऑफिस में काम कर रहा था। तभी शराब के नशे में पंकज सूर्यवंशी, राजकुमार दास, रविकुमार नेताम व नीति भूषण वहां पहुंचे और मोहम्मद अजीज को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कैंपस के भीतर आ गए। इस दौरान रवि नेताम ने अपने हाथ में रखे बेल्ट, राजकुमार ने एल्युमुनियम के पाईप, पंकज सूर्यवंशी व नीति भूषण ने लाठी डंडे से मोहम्मत अजीज को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए युवक को भी पीटा
इससे उसके माथे व पैर में गंभीर चोट आयी। यही नहीं राजकुमार ने वही पडे़ छोटे गैस के सैलेण्डर से भी फेंक कर उसके पीठ में मारा। मारपीट की घटना को देख जितेन्द्र बीच बचाव करने पहुंचा, तो चारो लोगों ने मिलकर डंडा व बेल्ट से पीटते हुए कपड़े को फाड़ दिया। इससे उसके शरीर में कई जगह चोट पहुंची।
आरोपी मौक से हुए फरार
घटना से मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा होने लगी, तो चारो युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल ने मामले की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।