कुकदूर। जिले में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम कुकदूर में कक्षा 10वीं में कुल 104 विद्यार्थी दर्ज है, जिसमें चार अनुपस्थित थे। वहीं 100 उपस्थित बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल 114 बच्चों में 112 शामिल हुए। दो अनुपस्थित थे। परीक्षा प्रभारी राधाशरण सिंह क्षत्री ने बताया कि यह परीक्षा बोर्ड के अनुरूप ली गई। परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को आने वाले बोर्ड की मुख्य परीक्षा से परिचित करना था।