भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा जिले में दंतेवाड़ा से बचेली के बीच बन रही 34.2 किलोमीटर सड़क का काम पीडब्ल्यूडी विभाग मई तक पूरा कर लेने का दावा कर रहा है। रास्ते में छोटे और बड़े मिलाकर 71 पुल-पुलिया बनाया जाना है। अभी तक 30 पुलिया ही पूरी हो पाई हैं, अब मई तक बचे हुए 41 पुल-पुलियों का काम पूरा नहीं हो पाएगा। यह सड़क 2021 के आखिरी में शुरू हुई थी पर 3 साल में भी काम पूरा नहीं हो पाया। इसकी मियाद मार्च 2024 तक थी। विभाग का कहना है मार्च तक हम पूरी सड़क पर बीटी का काम पूरा लेंगे, अभी तक 20 किलोमीटर बीटी का काम हुआ है पर वह भी सिंगल कोड, इसके ऊपर अभी सिल कोड डालने के बाद ही लोगों को राहत मिलेगी। काम शुरू हो गए 3 साल, सड़क की धूल से लोग परेशान : इस सड़क में निर्माण कार्य चल रहा है। जगह-जगह खोदकर सड़कों में गिट्टी बिछाई जा रही है, पर ठेकेदार द्वारा धूल से लोगों को राहत देने पानी का छिड़काव तक नहीं करवाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के ईई एसएल ठाकुर ने कहा मई तक सड़क बन जाएगी। पुलियों का काम पूरा नहीं हो पाएगा, जो पुलिया बारिश से पहले बन सकती हैं उन्हीं को डिस्मेंटल कर बनाया जा रहा है। दंतेवाड़ा से बचेली सड़क की हालत पिछले 2 साल से ऐसी हो गई है कि लोग रास्ते बदलकर बैलाडीला का सफर कर रहे हैं। बचेली के सलीम रजा उस्मानी ने बताया छोटी कार इस सड़क पर नहीं चल पाती है, दंतेवाड़ा जाने के लिए लोग 15 किलोमीटर घूमकर पालनार-नकुलनार होकर जाने को मजबूर हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को हो रही है, बचेली और किरंदुल के अस्पतालों से जिला अस्पताल और दूसरे हायर सेंटर के लिए रेफर किए जाने वाले मरीजों को भी एंबुलेंस घूमकर ही दूसरे रास्ते से ले जाती है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *