बिश्रामपुर | बिश्रामपुर नगर के डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में 18 व 19 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के 1000 छात्र-छात्राओं ने बैलून रेस, स्पून पोटैटो रेस, साइकिल रेस, ऑक्टोपस रेस, गोला फेंक, तवा फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस व अन्य विविध स्पर्धाओं में भाग लिया। समापन समारोह के अतिथियों में एसके पांडेय, अजय विश्वकर्मा, सजल मित्रा, सुरेश पटेल उपस्थित रहे। कक्षा छठवीं व सातवीं के छात्र- छात्राओं ने समूह नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। एस के पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सभी डीएवी स्कूल के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेंगे। प्राचार्य एचके पाठक ने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और जीवन की हर दौड़ में जीतने का प्रयास करते हैं। किसी भी प्रतियोगिता में मेडल जीतना महत्त्व नहीं रखता वरन खेल को खेल भावना से खेलना महत्वपूर्ण होता है। खेल में हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने क्लस्टर लेवल, ज़ोनल लेवल व नेशनल लेवल की विविध प्रतिस्पर्धाओं में अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। संपूर्ण चैंपियनशिप का खिताब अग्नि सदन ने जीता और अंगिरा सदन प्रतियोगिता का उप विजेता बना। आदित्य सदन ने तृतीय स्थान और वायु सदन ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।