बीजापुर| हल्बा समाज ने भैरमगढ़ में शहीद गेंदसिंह को पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। समाज के शिव समरथ ने बताया कि परलकोट जमींदारी के जमींदार शहीद गेंदसिंह ने ब्रिटिश सरकार के शोषण के खिलाफ स्वतंत्रता के आंदोलन का शंखनाद किया था और ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर रख दी थी। सर्व आदिवासी समाज के सीताराम मांझी ने कहा कि शहीद गेंदसिंह ने ब्रिटिश सरकार की नीतियों का विरोध किया था। सभी शहीद गेंदसिंह को याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें और समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएं। इस दौरान मनमोहन सिंह गागडा, मनधर नाग, जयलाल परबुलिया, बालसाय मांझी, रतिराम समरथ, बलिहार मांझी, सूर्यकांत घरत, बालाराम परबुलिया सहित अन्य मौजूद थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed